IPL 2018 : Ambati Rayudu Set to Complete 3000 Runs In IPL Career| वनइंडिया हिंदी

2018-05-17 47

Ambati Rayudu is in great form in IPL season 11. Rayudu's Consistency to score a lot of runs is incredible. That's Why He is being Selected in Indian ODI cricket Team for England Tour. Ambati rayudu has smashed 535 runs in 12 matches only. He also slammed His first IPL century unbeaten 100 runs against Sunrisers Hyderabad in their last Encounter. Now, He is set to complete 3000 runs in IPL career.

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने आईपीएल सीजन 11 में बल्ले से बड़ा धमाका किया है. रायडू ने अपनी बैटिंग में निरंतरता दिखाई है, शायद यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के वनडे टीम में जगह मिली. पिछले आईपीएल मैच में रायडू ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 100 रनों की शानदार पारी खेली. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से होने जा रहा है. ये मैच अंबाती रायडू के लिए बेहद अहम है. दरअसल, रायडू ने अब तक 126 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2951 रन बनाए हैं. लिहाजा, रायडू के पास आईपीएल करियर में तीन हजार रन पूरा करने के लिए सिर्फ एक पचासे की दरकार है. रायडू के फॉर्म को देखकर तो यही लगा रहा है कि उनके लिए ये लक्ष्य काफी आसान है. आपको बता दें, इस आईपीएल सीजन रायडू ने 12 मैचों में लगभग 49 की औसत से 535 रन बनाए हैं.